प्रयागराज। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंपायर एवं स्कोरर की दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार लॉज ऑफ क्रिकेट पर चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय अंपायर अकबर अली ने क्रिकेट की कठिन एवं महत्वपूर्ण नियमों को बहुत ही सहजता से समझाया।
स्थानीय बिशप जॉनसन स्कूल एवं कॉलेज सिविल लाइंस में दो दिन चली कार्यशाला में लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अकबर ने क्रिकेट में आए नये नियमों को विस्तार से बताते हुए अंपायरों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों को जवाब देते हुए बिंदुवार नियमों को समझाया। प्रतिभागियों के मन में उठी अनेक जिज्ञासाओं को उन्होंने उदाहरण देकर शांत किया। अकबर से थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल तरीके से एवं वीडियो के जरिए बताया कि किन परिस्थितियों में कौन सा नियम लागू करना है। उत्तर प्रदेश राज्य पैनल के अंपायर अनूप कुमार शर्मा ने स्कोररों को क्रिकेट सिम्बल दर्शाना बताते हुए नियमों से अवगत कराया। दो दिन कक्षा के बाद कल सुबह साढ़े आठ बजे से वाईएमसीए स्कूल एवं कॉलेज में अंपायरों एवं सुबह 11 बजे से स्कोररों की परीक्षा होगी। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (अंपायर एवं स्कोरर) शिशिर मेहरोत्रा के अनुसार सभी को सुबह आठ बजे वाईएमसीए स्कूल के मुख्य गेट पर पहुंचने के लिए कहा गया है।