अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीबीसी द्वारा रानी रेवती देवी में कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज । आधुनिक जीवन में योग के महत्व के प्रति छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो व रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज राजापुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महापर्व पर 21 जून 2024 को कॉलेज परिसर के सभागार में प्रातः 07.00 से 09.00 बजे तक जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा।
ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास, संगोष्ठी, व्याख्यान, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन कर प्रतियोगिताओं के विजेता को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल, रिटायर्ड संयुक्त निदेशक सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार सुनील कुमार शुक्ला  एवं यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडे उपस्थित रहेंगे l

Related posts

Leave a Comment