अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा गेस्ट ऑफ ऑनर

प्रयागराज । कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसायटी एवं संस्कार भारती बरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच देशों की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में द्वितीय दिवस भी सैंकड़ों दर्शकों ने यामिनी आर्ट गैलरी बरेली में  प्रदर्शनी का रसास्वादन किया । विदित हो कि कल राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा ने इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था।
       प्रदर्शनी में शामिल वरिष्ठ प्रसिद्ध चित्रकारों में राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व गेस्ट ऑफ ऑनर रवीन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ कलाकार जगदीश पांडेय, डॉ.अनुपम कुमारी, उस्ची एटल सुट्ज (जर्मनी), टुडेन म्यूटाईन (मॉरीसश), वियारा पेंचेवा (बुलगारिया), इवाना गुटवाल्डोवा (चेक गणराज्य), कंचन मिस्त्री, शंकर सोनावने, जयदीप घोष, रीता सिंह तोमर, कृतिकृष्णा पंडा, रूपाली गुप्ता, अरुणा जैतपाल, श्रेया गट्टानी, डॉ. ग्रेसी पपुकुट्टी के चित्रों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए, और राखी अनुराग तिवारी, नेहा पाल, प्रकृति शर्मा, दिव्या बंसल, बिंदू पटेल, आयुष्मान बेहरा, रजनी, प्रिणि शर्मा, प्रिया सक्सेना, सुरेंद्र कुमार, दीप शिखा सक्सेना, अनुराग जॉली, सुकेंद्र सिंह, डॉक्टर अनिला रंजन सुधा मिश्रा, हरी मोहन सिंह, एन उषा एलंगोवन, अंजली पाण्डेया, मंजीत धनकर आदि की कलाकृतियों की प्रशंसा की।
  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य श्री सिरीश मेहरोत्रा सपत्नीक एवं भारत में जन्मे कनाडा के मूल निवासी वरिष्ठ चित्रकार डॉ.आदर्श गोस्वामी , स्नेहा सक्सेना, अरुन कुमार, गौरव गुप्ता ऐडवोकेट, पिंकी गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष एवं संयोजक कुलदीप वर्मा सहित अन्य गण लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment