प्रयागराज । बैंक रोड प्रयागराज मे अनाम स्नेह संस्था की बैठक बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षा विद ब्रह्माप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ l
जिसमे बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुये बताया की अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य मे 8 दिसम्बर को प्रयागराज सहित पूरे देश के दिव्यांग अयोध्या मे *दिव्यांगजन सम्मान समारोह 2024 सेमिनार एवं कवि सम्मेलन* मे पहुँच रहे हैं उपरोक्त कार्यक्रम मे देश के विद्वान् कवि एवं दिव्यांग व दिव्यांग क्षेत्र मे कार्य करने वाले विभिन्न प्रदेश के गणमान्य लोगों का सम्मान न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित उच्च न्यायलय इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा किया जायेगा l
मेजबानी प्रयागराज की अनाम स्नेह संस्था कर रही है इसलिए यहाँ के दिव्यांग भाई बहनों एवं संस्था के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक बनती है l
गाँधी अकादमिक संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश शुक्ल ने कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं रामलला विराज के दर्शन का पुण्य लाभ दिव्यांगजन को मिलना अनाम स्नेह संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य तारीफे काबिल है l
उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रवक्ता कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया l
बैठक मे पी एल यादव, कपिल त्रिपाठी, श्रीमती मधू, लवलेश सिंह, अनुराधा,पदमा, ममता यादव, निशा गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, सुनीता जायसवाल, सुलोचना, भैरो, प्रशांत मौर्य, चंदन,रघुनाथ, गुड्डू पंडित, सुबोध, रवि कुमार, दीप चंद, अजय कुमार, तरुण सहित दर्जनों दिव्यांग उपस्थिति रहे l