प्रयागराज ! ज्योतिकृति आर्ट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी सोलस्केप (एक आत्मिक सफर) में कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को तथा झांसी की वरिष्ठ कलाकार मैडम कामिनी बघेल को भारत से दो विशेष आमंत्रित कलाकारों की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है तथा विदेश से विशेष आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में पीटर केरी यू. के. से, बेव आस्टीन इंग्लैंड से, जे.पी. क्रॉप पेरिस से व शन बी.कोक्स टैक्सास यू एस से हैं
प्रदर्शनी की निदेशक मैडम ज्योति सैनी ने बताया कि संस्था की यह चौथी प्रदर्शनी विश्व पटल पर आयोजित है जिसमें देश विदेश के अनेक
बहुचर्चित एवं पुरस्कृत कलाकारों की पेंटिंग वह मूर्तियां शामिल हैं तो वहीं घरेलू महिला कलाकारों की कलाकृतियों को भी वरीयता दी गई है स्वयं निदेशक मैडम ज्योति सैनी की दो कृतियों का दर्शक इस प्रदर्शनी में रसास्वादन कर सकेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 सितंबर 2020 को सायं 5 बजे है यह भव्य कला प्रदर्शनी 15 अक्टूबर तक चलेगी।