प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार के समीप हाईवे पर हंडौर निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने डीजे संचालन के लिए दुकान खोल रखी है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध काटकर मिक्सर मशीन, दर्जन भर डीजे, दो लैपटाप, स्पीकर आदि सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत लगभग पांच लाख रूपए है। इसके बाद चोरों ने डीजे संचालक की दुकान के बगल स्थित आशीष सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरों ने सेंध काटकर ५० हजार नकदी व दो पेटी शराब पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बगल में स्थित नरेंद्र बहादुर सिंह की बीयर शाप में दीवाल काटकर ४० हजार नकदी व दस पेटी बीयर उड़ा दिया। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित अंगेजी शराब, बीयर व डीजे की दुकान में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं की जानकारी सुबह लोगों को हुई तो हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी पर सीओ जगमोहन व कोतवाल राकेश भारती मौके पर भारी पुलिस बल के बीच पहुंच गए। पुलिस द्वारा काफी देर तक छानबीन की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। एक ही रात में तीन दुकानों से चोरी की वारदातों से इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई है। पीड़ितों से बातचीत के बाद पुलिस वापस लौट गई। पीड़ित दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। इस बारे में कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...