होली मिलन समारोह में एकता जायसवाल और सिद्धार्थ भारद्वाज ने बांधा समां

नैनी, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में होली मिलन समारोह बुधवार को धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। जो देर रात तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में सांस्कृति नृत्य, गायन एवं संगीत के एक से बढ़कर एक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। लेकिन प्रयागराज की एकता जायसवाल एवं उत्तर प्रदेश जिला प्रयागराज में तैनात सिपाही सिंगर सिद्धार्थ भारद्वाज ने अपनी गायन से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इन्होने अपने मीठे सुरों से लोगो का दिल जीत लिया, कार्यक्रम के बाद इन दोनों कलाकारों की लोगों ने जमकर तारीफ भी की। यह होली मिलन समारोह नैनी जंक्शन रोड डाकखाने के समीप आयोजित हुआ। जहां हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। वहीं कार्यक्रम के संचालक ने लोगों के सहयोग से नाश्ते व भोजन की भी व्यवस्था की।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment