होली के तीसरे दिन भी नैनी बाजार में मनाई गई कपड़ा फाड़ होली

प्रयागराज। नैनी में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार व शनिवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। वहीं होली के तीसरे दिन भी यानी कि रविवार को नैनी बाजार के व्यापारियों ने पुराने परम्परा के अनुसार कपड़ा फाड़ होली खेली।
जहां डीजे की धुनपर पर होलियारी थिरकते नजर आए। वहीं नैनी पुलिस ने भी अपनी कमर कस पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर मौजूद दिखी।इस दौरान नैनी के सभासद राकेश जायसवाल ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाई चारे का प्रतीक है। होली पर्व पर एक दूसरे के घर जाकर गुलाल अबीर लगाकर मुंह मीठा कराकर होली गीतों का आनंद लिया गया। नैनी के युवाओं ने भी डीजे गीतों के धुन पर सुबह से देर दोपहर तक थिरकते नजर आए। इस मौके पर
सभासद राकेश जायसवाल, मनोज केसरवानी, अमन गुप्ता, ऋषि गुप्ता, डब्बू राठौर, टिंकू चौरसिया आदि लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

Related posts

Leave a Comment