गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की। इस जीत से जडेजा बेहद खुश नजर आए और उन्होंने रिवाबा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जडेजा ने इस ट्वीट में रिवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है।जडेजा ने ट्वीट में लिखा- हैलो विधायक जी। आप इस जीत की सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशापुरा माता से विनती है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी।दरअसल, जडेजा पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। एशिया कप यानी सितंबर में उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। हालांकि, इसके बावजूद जडेजा ने पत्नी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने चुनाव प्रचार-प्रसार में जमकर हिस्सा लिया और रोड शो भी किए। रोड शो के दौरान जडेजा अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए थे। जीत के बाद रिवाबा के रोड शो में भी जडेजा मौजूद रहे। भाजपा ने गुजरात में कमाल दिखाते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, जामनगर नॉर्थ से रिवाबा ने भी बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 50 हजार वोट से भी ज्यादा के अंतर से हराया। रिवाबा को कुल 88,835 वोट मिले, वहीं, आप उम्मीदवार को 35,265 वोट मिले। रिवाबा ने अपने पहले ही प्रयास में जीत हासिल की।जडेजा पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिट नहीं होने की वजह से उन्हें बाहर किया गया। जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि वह टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इंडिया-ए के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को जगह दी जा सकती है।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...