हिन्दुस्तानी एकेडेमी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

प्रयागराज । लायंस क्लब इलाहाबाद अरुणिमा द्वारा हिन्दुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:प्रमुख उद्देश्य: इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।  उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डॉ अर्पण धर दुबे, होमियोपैथी चेयरपर्सन ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ वृक्ष लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें पोषित करना और उनकी देखभाल करना है ताकि वे हमारे पर्यावरण को शुद्ध कर सकें। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।” इस अवसर पर  उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डॉ अर्पण धर दुबे, होमियोपैथी चेयरपर्सन लायन डॉ एस.के. शुक्ला एवं लायन श्रीश श्रीवास्तव , संतोष कुमार तिवारी एवं गोपाल जी एवं हिन्दुस्तानी एकेडेमी  के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment