हिना खान का भारतीय पवेलियन में इनवाइट न करने पर टूटा दिल

फ्रांस में इन दिनों ‘कान फिल्म फेस्टिवल 2022’ की धूम है। हर सितारा रेड कारपेट पर अपनी दिलकश अदाओं से सभी का दिल जीत रहा है। दीपिका पादुकोण से लेकर तमन्ना भाटिया और ऐश्वर्या राय सहित कई एक्ट्रेसेस ने रेड कारपेट पर वॉक किया। 2019 के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी रेड कारपेट पर पर्पल ड्रेस में सबका दिल जीतती हुईं दिखाई दीं। हालांकि एक खास बातचीत के दौरान हिना खान ने भारतीय पवेलियन में इनवाइट न मिलने पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि आज भी एलिट गेम मैटर करता है।कान फिल्म फेस्टिवल के खास मौके पर हिना खान ने फिल्म कंपेनियन से खास बातचीत की। हिना खान ने अपनी बातचीत में कहा, ‘आज भी एलिट सिस्टम है, आज भी ये गेम चलता है। इंडियन पवेलियन की ओपनिंग सेरेमनी थी। वहां पर हर कोई टैलेंट मौजूद था, जितने भी साथ वाले थे सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं उनसे इर्ष्या करती हूं मुझे उनपर बहुत गर्व है। लेकिन इसी के साथ ये दिल तोड़ने वाला भी है। मैं वहां क्यों नहीं थी? मुझे वहां होना चाहिए, चाहे ऑडियंस में बैठी होती, मैं चीयर करती उनके साथ घूमर पर डांस करती। मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है।

हिना खान ने ये भी कहा कि वह इस मौके अपनी नई इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर भारतीय पवेलियन में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन उन्हें उद्घाटन समारोह का निमंत्रण नहीं मिला था, जबकि वह पर उनके साथ के लोग सब वह मौजूद थे। हिना खान की इस इंडो इंग्लिश फिल्म का निर्देशन राहत काजमी ने किया है। हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत साल 2019 में की थी। जहां रेड कारपेट पर उन्होंने दो बार वॉक किया था।

पर्पल ड्रेस में रेड कारपेट पर बिखेरा अपना जलवा

हिना खान के कान फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट पर उतरने से पहले ही बज बना हुआ था। उनकी कॉस्ट्यूम की तस्वीर भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। हिना खान पहले दिन तो नहीं, लेकिन तीसरे दिन जब ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ के रेड कारपेट पर उतरीं तो उन्होने हर किसी का दिल जीत लिया। हिना खान रेड कारपेट पर पर्पल रंग की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

Related posts

Leave a Comment