प्रयागराज। लगभग 500 वर्ष के हिंदू समाज के संघर्ष और बलिदान तथा कानूनी लड़ाई में विजयश्री प्राप्त करने के उपरांत हिंदुओं की अभिलाषा के अनुरूप भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ होने की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व जिला संयोजक बजरंग दल पूर्व जिला मंत्री विहिप भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में कटघर स्थित समया माई मंदिर में विजय उत्सव के रूप में 6 दिसंबर शौर्य दिवस का जश्न मनाया और प्रभु श्री राम की आरती उतारी तथा मिष्ठान वितरित किया l
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित हिंदू जनमानस को कृष्ण जन्मभूमि में आंदोलन प्रारंभ होते ही कार सेवा करने का संकल्प भी दिलाया l
उक्त अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री राम जन्मभूमि आंदोलन को विस्तार से बताते हुए व्हाट्सएप पवन श्रीवास्तव ने हिंदू पुरोधा माननीय अशोक सिंघल जी के नेतृत्व एवं त्याग की गाथा भी सुनाया और उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर हिंदू स्वाभिमान और शौर्य का दिवस है उन्होंने आगे कहा कि हिंदू वीरों ने 6 दिसंबर 1992 को भारत मां के माथे पर लगे कलंक बाबरी मस्जिद को बिना अस्त्र बिना शस्त्र गिरा दिया और उसके अवशेष को भी वहां से उठा ले गए उन्होंने कहा कि पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में झूठा हलफनामा देकर प्रभु श्री राम एवं हिंदू जनमानस का अपमान किया जिसका परिणाम कांग्रेश भोग रही है l
पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब जागता हिंदू लाल तब वह करता है कोई बड़ा कमाल उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी भव्य मंदिर निर्माण के आंदोलन के लोगों के प्रति सदैव श्रद्धा रखेगी और ऐतिहासिक दिन को सदैव नमन करेगी l
उक्त अवसर पर पवन नंदन गिरी विष्णु पांडे विनीत केसरवानी हिमांशु सोनकर ऋषभ पिंकी सोनकर मालती केसरवानी राजू माली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l