भारतीय टीम साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है। उनके ऊपर ‘मिशन 2024’ के लिए टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी है। अगले साल वेस्टइंडीज-अमेरिका में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि हार्दिक उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।भारतीय टीम के ‘बिग-थ्री’ रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में टीम पर हार्दिक की छाप पूरी तरह दिखेगी। इस साल भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का पूरा ध्यान उस टूर्नामेंट पर है। प्रबंधन ने इसके लिए एक जनवरी को बैठक भी की और रोडमैप तैयार किया है। उसका ध्यान टी20 मैचों पर कम है। कोहली, रोहित और राहुल को छोटे फॉर्मेट से दूर भी रखा जा सकता है। ऐसे में हार्दिक के पास अपनी टीम तैयार करने का पूरा मौका होगा।भारत के हालिया टी20 मैचों में यह देखने को मिला है कि टीम आक्रामकता के साथ नहीं खेलती। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इसकी कमी देखने को मिली है। इस कारण टीम इंडिया लगातार दो टी20 विश्व कप में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई। हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए औसत कही जाने वाली टीम को चैंपियन बनाकर खुद को साबित किया है। अब यह देखना है कि वह ‘नई टीम इंडिया’ को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए किस तरह प्रोत्साहित कर पाते हैं।कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ चुना भी नहीं गया था। विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन के साथ-साथ संजू सैमसन पर टीम प्रबंधन भरोसा जताएगा किशन बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं। उनके साथ-साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ का उतरना करीब-करीब तय है। पिछले कुछ सालों में दोनों ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अब दोनों को एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने का पर्याप्त मौका मिल सकता है।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...