भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर खेल सितारे भी देशभक्ति के रंग में रंग नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी भी अलग-अलग माध्यम से जश्न-ए-आजादी को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे। सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश तक ने इस मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दी। विराट कोहली, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भारत के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं खेलते। हर भारतीय जो ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करता है वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी है। इसलिए जब आज राष्ट्रगान बजेगा, तो जान लें कि ये आपके लिए है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी वैसा ही महसूस करेंगे जैसा मैंने हर बार भारत के लिए खेलने के लिए मैदान में उतरते समय इसे सुनकर किया था।