प्रयागराज । करनाईपुर, विकासखंड बहरिया के गांव सभा चमरूपुर में शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे हाई वोल्टेज विद्युत का तार टूटकर गेहूं की फसल के ऊपर गिर पड़ा। जिससे निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि लगभग 2 दर्जन से अधिक किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंचती या किसानों द्वारा प्रयास किया जाता तब तक लगभग 30 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व निरीक्षक करनाईपुर अनंत कुमार सिंह व हल्का लेखपाल मौके पर किसानों की जली गेहूं की फसल का ब्यौरा लेते हुए तथा स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपनी सूची में किसानों के नाम ज्ञान सिंह पटेल, श्याम राज पटेल, अमर बहादुर पटेल, राजबली, जयप्रकाश, मुकेश कुमार, रमेश कुमार पासी, दिलीप कुमार पासी, रामलाल यादव, संजय यादव, बल करन, रामजतन, शिवजतन, रामराज, रामकुमार, सती बहादुर, फतेह बहादुर, माधुरी, वीरेंद्र कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, रामबचन, दुखरन, रामबरन पासी, रामदुलार, गंगा सागर, शिव सागर, मोना देवी आदि लोगों की एक सूची पूर्ण विवरण के साथ अपनी आख्या बनाकर उपजिलाधिकारी फूलपुर के यहां प्रेषित की। जलती हुई गेहूं की फसल की आग बुझाने में ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान रहा। अन्यथा सैकड़ों बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...