प्रयागराज। उ.प्र बार काउन्सिल के प्रस्ताव के समर्थन में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने 16 मार्च को न्यायिक कार्य बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी के कारण अदालती काम बाधित हुआ।
अधिवक्ताओ ने कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। वकीलों के खिलाफ बढती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग की अनसुनी करने के राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ बार काउन्सिल ने विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। जिस पर प्रदेश व्यापी वकीलों की हड़ताल ने प्रदेश की न्याय व्यवस्था ठप हो गयी है।
हाईकोर्ट में अदालतें बैठी और जरूरी काम निपटाने के लिए चेम्बर्स में वापस चली गई।