प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लाकडाउन में अति आवश्यक मुकदमों के दाखिले व सुनवाई की प्रार्थना देने में सहयोग के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है।
इस नम्बर पर फोन कर प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। इलाहाबाद के लिए 14600 एवं लखनऊ पीठ के लिए 14601 हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं। इन नम्बरो पर कार्य दिवस मे 10 बजे से 4 बजे तक जानकारी ली जा सकेगी। इसके जरिए दाखिल अर्जी की सुनवाई की स्थिति की भी जानकारी ली जा सकेगी। इस आशय की अधिसूचना संयुक्त निबंधक (न्यायिक) कम्प्यूटर ने जारी की है।