हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पल्मोकाॅन यूपी का किया उद्घाटन

प्रयागराज। मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग व प्रयागराज चेस्ट क्लब के संयुक्त प्रयास से इण्डियन चेस्ट सोसायटी, नेशनल कालेज आॅफ चेस्ट फिजिशियन व इण्डियन कालेज आॅफ एलर्जी अस्थमा एण्ड अप्लाइड इम्युनोलाॅजी के बैनरतले दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का उद्घाटन रविवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायी।
संगोष्ठी में पीजीआई चण्डीगढ़ के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक पद्मश्री डाॅ. दिगम्बर बेहेरा ने फेफड़े के कैंसर की भयावहता व युवा वर्ग में धूम्रपान के कारण बढ़ती इस बीमारी के बारे में चर्चा करते हुए बचाव के तरीके बताये। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य कांत ने दमा के नवीनतम एवं अत्याधुनिक उपचार की जानकारी देते हुए कहा कि दमा के साथ स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जिया जा सकता है। कश्मीर से आये डाॅ. परवेज कौल, रोहतक से डाॅ. के.बी गुप्ता, हैदराबाद के डाॅ. मतीनुद्दीन सलीम, अलीगढ़ के डाॅ. राकेश भार्गव, लखनऊ के डाॅ. बी.पी सिंह, वाराणसी के डाॅ. जे.के सामरिया, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डाॅ. जी.एन श्रीवास्तव एवं संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के डाॅ. आलोक नाथ फेफड़े व चेस्ट के विभिन्न रोगों, बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एस.पी सिंह ने इसकी सफलता की मंगलकामना की।
संगोष्ठी के प्रथम दिन श्वांस व खर्राटा व फेफड़े की जांच के अत्याधुनिक तरीकों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ.संदीप साल्वी, डाॅ.मतीनुद्दीन सलीम, डाॅ.संजय मनचंदा, डाॅ.प्रतिभा अरोरा, डाॅ.आशीष टंडन ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। आयोजन सचिव डाॅ.तारिक महमूद ने संगोष्ठी को आशातीत सफल एवं मील का पत्थर बताते हुए भविष्य में इस तरह के आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर डाॅ. गौरव अग्रवाल, डाॅ. वी.पी अग्रवाल, डाॅ.आशुतोष गुप्ता, डाॅ.शान्ति चैधरी, डाॅ.आलोक चन्द्रा, डाॅ.अमिताभ दास शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment