बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को फिल्म इंडस्ट्री में पूरा एक दशक हो चुका है। इन 10 सालों में तापसी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। तापसी पन्नू बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर अपनी चॉइस की वजह से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर अदाकारा ने अपना एक वीडितापसी पन्नू ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘कई बार आपको ब्यूटी और बीस्ट दोनों ही बनना पड़ता है। यह निकी मिनाज का कोट है। इस वीडियो में यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- क्या, इंसान के लिए भी कोई फायर इक्स्टिंगग्विशर बना है… कोई बता दे मुझे। दूसरे यूजर ने लिखा- बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस। तीसरे ने लिखा- गजब कर दिया तापसी 6 पैक।फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी छाई रहती है। पिछले कई सालों से तापसी बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो (Mathias Boe) को डेट कर रही है। हालांकि समय-समय पर अपने बॉयफ्रेंड की तारीफें करती रहती हैं।
एक इंटरव्यू में तापसी ने अपनी शादी के प्लान को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, “मैं एक बड़ी मोटी भारतीय शादी नहीं चाहती। जब भी मेरी शादी होगी, यह एक करीबी पारिवारिक मामला होगा। मैं नहीं चाहती कि यह तीन-चार दिन का मामला हो। यह सब एक दिन में होगा।”
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहरुख खान भी हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू को फिर आई हसीन दिलरूबा और एम्पायर में देखा जा सकेगा। आखिरी बार फिल्म ब्लर में नजर आई थीं। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब देखते हैं कि आने वाले समय में तापसी फैंस को कितना कमाल करती है।