हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव

प्रयागराज। भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव पर शनिवार को हनुमान मंदिर सिविल लाइन्स प्रयागराज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सर्वजनिक विशाल भण्डारे का आयोजन विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा किया गया। देर शाम तक चले इस सार्वजनिक कार्यक्रम में दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिये तथा प्रसाद को ग्रहण किया। धूमधान से मनाये गये इस कार्यक्रम में गणेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के कलकारों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की महिमा पर भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकां द्वारा खूब पसंद किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी के देवता है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ललित एवं सांस्कृतिक कलाओं के ज्ञाता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सृजनकर्ता हैं। अति विशिष्टि अतिथि के रूप में उपस्थित प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का प्रथम वास्तुकार माना जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज आर.एन. विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भगवान विश्वकर्मा पर बनी मोमेन्टों व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में वेद प्रकाश शर्मा, राम मूरत विश्वकर्मा, वेद प्रकाश नैनी, आकाश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा तथा अरविन्द शर्मा एडवोकेट, रमाकान्त शर्मा एडवोकेट, दिनेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा आयोग के चेयरमैन डॉ. ईश्वर शरण विश्वकर्मा, विनीता हॉस्पिटल के डॉ0 बिंदु विश्वकर्मा, कमला हास्पिटल झूंसी के डा. सुनील विश्वकर्मा, डा. कीर्ति, नवजीवन हॉस्पिटल के डॉ. अशोक विश्वकर्मा, साक्षी हॉस्पिटल के डॉ. संतोष विश्वकर्मा, प्रतीक फैक्चर सेंटर के डॉ. राजेश, डॉ. संगम लाल, डा. नन्दलाल विश्वकर्मा, डा. अजय शर्मा आईएमसी, सप्लाई इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, विश्वास राय, डॉ0 पी0एन0 शर्मा, डॉ0 शैलेंद्र विश्वकर्मा मेडिकल ऑफिसर, अनिल विश्वकर्मा, देवी शंकर विश्वकर्मा ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाईकोर्ट, राहुल विश्वकर्मा, अमित कुमार शर्मा, ओ0पी0 विश्वकर्मा, मनोज्ञ विश्वकर्मा उषा विश्वकर्मा, संदीप यादव, के0सी0 विश्वकर्मा एडवोकेट, मोती लाल विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रकाश शर्मा, के0के0 विश्वकर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अश्विनी शर्मा, आशीष शर्मा, प्रेमधनी विश्वकर्मा, भानु विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, कमलाकांत विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment