हरे राम सेवा संस्थान और संग्राम फाउंडेशन द्वारा जय हिंद जागरूकता अभियान का आयोजन

प्रयागराज ।
हरे राम सेवा संस्थान और संग्राम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान प्रयागराज शहर में जय हिंद  जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के माध्यम से जनसंपर्क स्थापित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आज़ादी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना था।
इस संपर्क अभियान के माध्यम से आज़ादी के उन गुमनाम नायकों को भी याद किया गया, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में कहीं छिप सा गया है। यह मुहीम हरे राम सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. अनंत सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएमपी डिग्री कॉलेज  और संग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह ,राष्ट्रीय सचिव दीपक के द्वारा  शुरू की गई दल
*अभियान का उद्देश्य*
इस सम्पर्क अभियान का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना है बल्कि समाज में राष्ट्रवाद की चेतना को जगाना और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है। समाज को बताना हैं की पूर्व क्रांतिकारी कोई अपराधी नहीं थे बल्कि राष्ट्र भक्त थे ।भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महापुरूषों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं जिन्होंने अपने मातृभूमि को स्वतंत्र करने के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। स्वतंत्रता की महत्ता अनगिनत है उसका कोई मोल नहीं है बस एक बात हम अवश्य ध्यान रखें, हमारी असीमित स्वतंत्रता दूसरों के जीवन पर भारी न पड़ जाए। हम अपने वतन को चमन बनाने के लिये, वतन में अमन लाने के लिये तथा देश की एकता और अखंडता के लिये मिलकर कार्य करेंगे।अभियान का विजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करके, उन्हें अपने देश के प्रति गर्व और प्रेम से भर देना है। डॉ. अनंत सिंह का मानना है कि ऐसे आयोजन समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और युवाओं को अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूक बना सकते हैं।
अभियान के दौरान उपस्थित सभी महानुभावों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि देश की नई पीढ़ी अपने देश और इसके इतिहास के प्रति जागरूक है।
अभियान के दौरान डॉ. शिखा दरबारी ,मुख्य आयकर आयुक्त, प्रयागराज ,श्री प्रताप गोपेन्द्र आईपीएस,प्रयागराज डॉ. अनिल पांडेय ,असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएमपी डिग्री कॉलेज,अधिवक्ता ओ.पी सिंह, शिव नंदन गुप्ता ,संरक्षक, भारत विकास परिषद ,मंगलम शाखा ,डॉ संजीत सिंह चौहान ,असिस्टेंट प्रोफेसर ,बैसवाड़ा डिग्री कॉलेज ,जितेंद्र शर्मा डायरेक्टर,सीडीपीए,डॉ. सुषील कुमार सिंह ,पृथ्वी राज चौहान और अन्य लोगों से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनाया गया ।

Related posts

Leave a Comment