हरमनप्रीत ने लगाई वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप की दूसरी सेंचुरी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में 107 गेंदों में 109 रन की पारी खेली।

ये उनके वनडे करियर का चौथा और वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में 261 रनों का पीछा करने वाली भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर हरमन ने बनाए थे।उन्होंने पहले मैच में जरूर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और पाकिस्तान के खिलाफ केवल 5 रन ही बना पाई।

भारत की उप-कप्तान हरमनप्रीत का वर्ल्ड कप में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2017 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने उस मैच में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी ये पारी वर्ल्ड कप में किसी भी महिला बैटर द्वारा खेली गई सर्वाधिक रनों की पारी थी।

आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं। वो कई बार कह चुकी हैं कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें बेहद पसंद है। इससे पहले इस मैच में स्मृति मंधाना नें भी 123 रनों की पारी खेली थी।

Related posts

Leave a Comment