प्रयागराज । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रयागराज शहर के हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महिलाओं से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला दिवस पर महिलाओं की समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर केंद्रित विषय पर एक स्पीच कंपटीशन रखा गया जिसमें कॉलेज की स्टूडेंट्स ने अपने विचार सामने रखें। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने मेरा सशक्तिकरण और महिला उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामलों के संदर्भ में अपने विचार सामने रखे। इस मौके पर पत्रकारिता की स्टूडेंट मायांशी सिंह ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में जांबाज महिला पत्रकारों के हौसले की दास्तां भी सबके सामने रखी जिसे सभी टीचर्स और छात्राओं ने जमकर सराहा । प्रतियोगिता के बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया । बी ए की स्टूडेंट शर्मसार ने पहला, हेरा अहमद ने दूसरा और फातमा सबीथ ने तीसरा स्थान हासिल किया । कॉलेज में इस मौके पर एक पोस्टर कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमें कॉलेज की स्टूडेंट ने अपनी सोच को कैनवास में उतारा । इसके साथ ही कॉलेज में महिलाओं से संबंधित एक गजल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने महिलाओं पर केंद्रित गजलें पेश की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर युसूफा नफीस ने इस मौके पर सभी छात्राओ और टीचर्स को महिला दिवस की बधाइयां दी ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...