हमारी सांस्कृतिक विरासत है श्रृंगवेरपुर की धरती – बृजेश पाठक

प्रयागराज। शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर धाम में पांच दिवसीय 33 वे राष्ट्रीय रामायण मेला का शुभारंभ गंगा पूजन से किया गया यात्री शेड में विधि विधान से दीप प्रज्वलित कर स्मारिका का विमोचन हुआ सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद के साथ ही साधु संतों ने धाम के विकास और स्वच्छता का संकल्प लिया इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे सड़क मार्ग से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे गंगा तट पर विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद
 यात्री शेड में जगतगुरु रंगरामानुजाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ कराया इस  अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद मौजूद रहे  मुख्य अतिथि  आयोजन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि श्रृंगवेरपुर की धरती ऐतिहासिक है हम सभी लोग जानते हैं कि प्रभु राम ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने की प्रक्रिया गुजारने का काम किया था यह कोई साधारण धरती नहीं है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी आदरणीय योगी जी ने तय किया कि हम यहां के मेले को ऐतिहासिक रूप देंगे यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है हम अपने पुरखों को बदल नहीं सकते अपने पूर्वजों को भूल नहीं सकते वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर श्रृंगवेरपुर धाम में बचे शेष निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग करेंगे। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य , पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे , पूर्व प्रधान राकेश द्विवेदी ,भाजपा के गंगापार जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे , महंत कमल नयन दास  जी महाराज, पंडा समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी ,सियाराम सरोज आदि ने अपने विचार रखे स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे जबकि संचालन महामंत्री उमेश द्विवेदी ने किया बाद में अतिथियों ने श्रृंगवेरपुर धाम पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन तथा डिप्टी सीएम को प्रसासित पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment