प्रयागराज। भाजपा प्रयागराज महानगर सोशल मीडिया एवम आईटी विभाग की चुनाव प्रबंधन को लेकर भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में एक बैठक आयोजित किया गया
बैठक के मुख्य अतिथि सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक पश्चिम बंगाल उज्वल पारिख ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया एवं आईटी आज जनमानस की आवाज बन चुकी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है मोदी जी एवं योग सरकार की योजनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि अब चुनाव का बिगुल फूंक चुका है और यह चुनाव हमें हर हाल में जीतना होगा क्योंकि हमारी लड़ाई किसी दल से नहीं बल्कि राष्ट्र विरोधी ताकतों से हैं ऐसे में हम सभी को अपनी नीतियों के अनुसार और कार्य योजना के अनुसार पूरी तैयारी के साथ हमें चुनाव में जाना है और उत्तर प्रदेश में पुनः एक बार कमल खिलाना है
इस अवसर पर भाजपा महानगर गणेश केसरवानी ने कहा कि सभी सोशल मीडिया आईटी विभाग के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनहित से संबंधित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को और आज बिजली की बिलो के यूनिटों में 50% की कटौती किए जाने को लेकर आम जनमानस तक इस सूचना को पहुंचाएं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से आगामी चुनाव प्रबंधन को देखते हुए आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया की कार्य योजना तैयार की गई
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया डॉ कुँवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह अरविंद पाण्डेय ,पुण्डरीक मिश्र राजेश केसरवानी हनुमान प्रसाद पाण्डेय ,यश विक्रम त्रिपाठी आकाश गुप्ता कल्पना राजुल शर्मा आयुष अग्रहरि चंदन भट्ट संस्कार सिन्हा ,सहित मोर्चो और आईटी विभाग ,सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे रहे