प्रयागराज ।
हजरत सैयद इस्माईल शाह बाबा का 58वा उर्स बड़े ही शान और शौकत से मनाया गया मजार के खादिम मोहम्मद उमर उर्फ अनीस बताते हैं कि हजरत सैयद इस्माईल शाह बाबा का उर्स हर्ष वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाने में बहुत ही फक्र और खुशी महसूस कर रहा हूं उर्स में कव्वाली का भी आयोजन किया गया जिसमे जुबैर वारिश जिला जौनपुर और मुजफ्फर वारसी जिला सागर ने समा बाधा आपको बताते चले कि हजरत सैय्यद ईस्माइल शाह बाबा का मजार एस सी बसु रोड चमेली देवी धर्मशाला प्रयागराज में स्थित है जिसमें लोगों ने नमाज अदा कर गूगल, ख्वानी ,फूल माला, अगरबत्ती और चादर पोशी चढ़ाकर दुआ की और नमाज अदा किया जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग और मुख्य रूप से मोहम्मद उमर उर्फ अनीस, अल्ताफ खान, मोहम्मद आजम खान, अर्शी खान,राकेश यादव एवम श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के अध्यक्ष रत्नेश यादव, शुभम गुप्ता अरविन्द पाण्डेय पत्रकार, पाषर्द पंडित अनूप मिश्र पवन गौड़ ,अंकित यादव ,संजय कुशवाहा, रानू पाठक आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।