प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के बूबूपुर ग्रामसभा मे सोमवार को सरकारी राशन की दुकान को लेकर चयन हेतु बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। गांव के मैरिज हॉल मे हुई बैठक मे ग्रामीणो के बीच गुप्त मतदान को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कुछ ग्रामीण यह कहते रहे कि चुनाव प्रक्रिया सरकारी भवन मे हो। ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय की मौजूदगी मे हुई बैठक मे पांच प्रत्याशियो ने दुकान के लिए उम्मीदवारी पेश की। इनमे रामबाबू गुप्ता, राहुल बरनवाल, बाबूलाल वर्मा, उमेश व तसउवर रहे। चयन प्रक्रिया को लेकर रामबाबू गुप्ता के पक्ष मे कुछ ग्रामीणो ने हाथ उठाया तो दूसरे पक्षो की ओर से गुप्त मतदान की मांग होने लगी। इस पर हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे ने बैठक को स्थगित कर दिया। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी उर्मिला यादव भी मौजूद रही। प्रधान संजय पाण्डेय का कहना है कि विकास कार्यो मे बाधा डालने वालो कुछ समूह के सदस्य खराब मौसम मे भी बैठक को लेकर पंचायत भवन की जगह के नाम पर विवाद करने लगे। इस बाबत एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे का कहना है, गुप्त चुनाव कराने को लेकर विवाद अनावश्यक था, सरकारी राशन की दुकान के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया आवश्यक नही है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...