प्रयागराज।भाजपा विश्वविद्यालय मण्डल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गल्ला बाजार सलोरी, के टीकाकरण केन्द्र पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कोरोना योद्धाओं (स्वास्थ्यकर्मियों) को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं ठोस निर्णय के कारण लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए 100 करोड़ लोगों को कॉविड वैक्सीन लग पाया और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिस प्रकार से स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य किया है पूरी दुनिया उनकी सराहना कर रही हैं उनका योगदान देश कभी नहीं भूलेगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी का सचित्र एवं कमल का फूल देकर अभिनंदन किया
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से श्रीमती कविता त्रिपाठी राजेश केसरवानी ज्ञानेंद्र मिश्रा विवेक अग्रवाल आशुतोष पाण्डेय, राजू गर्ग, ऊषा गुप्ता, सुचेत गुप्ता, राहुल तिवारी, पीयूष मारवाड़ी चंदन शुक्ला विवेक गौड़ आदि लोग उपस्थित हुए।