प्रयागराज। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम और अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दण्डी संन्यासी स्वामी रामाश्रम शास्त्री महराज शामिल होंगे। दण्डी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महराज का कहना है कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के करोड़ों लोग आज खुशी से झूम रहे हैं कि उन सभी के आराध्य भगवान श्रीराम मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दण्डी संन्यासी स्वामी रामाश्रम शास्त्री महराज का कहना है कि उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका हूं लेकिन उम्मीद नहीं थी कि अयोध्या धाम और भगवान श्रीराम के मंदिर के हालात में सुधार होगा लेकिन सरकार ने करोड़ों सनातनधर्मियों की आस्था, विश्वास और श्रद्धा का सम्मान करते हुए इतिहास बना दिया है। प्रत्येक सनातनधर्मी खुशी से झूम रहा है। सभी के मुख से सिर्फ भगवान श्रीराम के मंदिर और अयोध्या धाम की बात निकल रही है। स्वामी रामाश्रम शास्त्री महराज ने कहा कि हम लोगों की तपस्या, साधना सफल हो गयी है कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में तैयार हो रहा है और हम लोग भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। स्वामी रामाश्रम महराज का कहना है कि यह जन्म तो सफल हो गया है और अब कुछ भी ईश्वर से नहीं चाहिए।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...