स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है-डाँ अजय कुमार

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र खेल स्पर्धा शंकरगढ मे शिवराजपुर की टीम रही बिजेता
शंकरगढ(प्रयागराज) । सांसद खेल स्पर्धा संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद विकासखंड शंकरगढ़ के राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़ मे आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक बारा डॉ. अजय कुमार रहे। वर्चुअल माध्यम से सांसद प्रयागराज प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस खेल स्पर्धा से नए खिलाडियो का निर्माण होगा। इस स्पर्धा से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज आगमन पर सभी विजेता टीमो के पहुचनें का आह्वान किया।वही मुख्य अतिथि विधायक बारा डाँ. अजय कुमार ने राष्ट्रीय हैण्ड बाल खिलाडी अनूराग शर्मा व अटल अवार्ड सम्मान से सम्मानित मधू लता को अंगवस्त्रम् व मेमेंटों देकर सम्मानित करते हुए कहा खेल कूद स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस स्पर्धा से खेलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार होगा। हम युवाओं से अपील करते है कि आप लोग गावं क्षेत्र जिला मे खेलो का आयोजन करके अपने को आगे लाए। आपके प्रतिभा को आगे बढाने का कार्य मोदी  योगी कर रहे है। जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं निखरेंगी और आपके माता पिता के साथ क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश मे रोशन होगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने किया। इस अवसर पर प्रयागराज ओलपिक ऐशोसिएशन के सचिव भारत भूषण, प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह,ब्लाक प्रमुख शंकरगढ निर्मला देवी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, पिछडा़ मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, युवा मोर्चा जिलामंत्री महेन्द्र सिंह पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, मसुरिया दीन वर्मा, कार्यक्रम सह संयोजक युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह, आशीष शुक्ला, पिन्टू सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, मोहन यादव, शिवयस पांडेय, उग्रसेन द्धिवेदी आदि ने रहे।
कबड्डी खेल मे 10 टीमो ने भाग लिया जिसमे बालिका के दो टीमे व बालको के आठ टीमे शिकरत किया। वालिका वर्ग से राजा कमलाकर इंटर कालेज ए विजेता व बी उपविजेता रही। बालक वर्ग से युवक मंडल शिवराजपुर बिजेता रही। जबकि बजरंग युवक मंडल दल करिया कला उपबिजेता रही सभी को प्रमाणपत्र और मेडल वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। अन्य भाग लेने वाली टीमों में शंकरगढ़, कपारी, तेंदुआ, लालापुर,  भटपुरा, आदि टीमें रही। विजेता टीम के कप्तान पीयूष त्रिपाठी व उपविजेता टीम के कप्तान राज को ट्राफी भेंट किया गया।

Related posts

Leave a Comment