नैनी/प्रयागराज। यमुनापार के उद्योग नगर परिसर में स्वदेशी इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वदेशी शिल्प मेले में कल रविवार भव्य आयोजन के अवसर पर पूर्व विधायक एवं जनप्रिय प्रतिनिधि दीपक पटेल ने शिरकत की एवं लघु उद्यमियों का प्रोत्साहन किया दीपक पटेल ने कहा कि स्वदेशी ही भारत का भविष्य है स्वदेशी उत्पादों के पुनर्जागरण के माध्यम से ही हम एक बार फिर से भारत वर्ष को विश्व गुरु बना सकते हैं एवं अपने जीवन शैली में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से परिवर्तन ला सकते हैं।
संस्था के सचिव दत्तात्रेय पांडे ने बताया कि यह मेला विगत 13 दिनों से लगा है एवं 2 दिन और अभी यमुनापार वासियों के लिए उपलब्ध रहेगा जिसमें सुदूर क्षेत्रों से आए हुए हैं 200 से ज्यादा शिल्पीओं द्वारा विपणन एवं प्रदर्शनी लगाई गई है संस्था के संरक्षक शशांक शेखर पांडे ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया महामंत्री गायक एवं कलाकार प्रियांशु श्रीवास्तव ने विधायक दीपक पटेल के स्वागत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही हुई पंक्तियां वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे पढ़ कर माहौल को भक्ति में बनाया ।
वरिष्ठ पार्षद इंजीनियर नीलम यादव समाजसेवी अभिषेक पांडे का भी सम्मान संस्था के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया
,इस अवसर पर संयोजक हरिमोहन पांडे गायक आशीष शर्मा,आदि मौजूद रहे।