सात दिवसीय ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ का छठा दिन, दो पालियों में हुआ क्रिकेट मैच
– अग्रसेन इंटर कॉलेज और कैन्ट हाई स्कूल की टीम के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
प्रयागराज : नगर निगम, प्रयागराज की ओर से आयोजित सात दिवसीय ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ के पांचवें दिन 30 दिसम्बर सोमवार को दो पालियों में क्रिकेट मैच हुआ । जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में चल रहे ‘स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग’ में चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ । नगर निगम की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर भर के स्कूलों की 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं ।
कॉलेज की टीम ने की पहले बल्लेबाजी
पहली पाली में नेशनल इंटर कॉलेज और पंडित हनुमत दत्त दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज के बीच मैच हुआ । नेशनल इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका पंडित हनुमत दत्त दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज की टीम को दिया । मैदान पर उतरे पंडित हनुमत दत्त दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज के खिलाड़ी कुछ कमाल न दिखा सके और पूरी टीम 7 ओवर 5 बॉल में 22 रन बनाकर सिमट गई । जवाब में उतरे नेशनल इंटर कॉलेज की टीम के ओपनर बल्लेबाज अंकुर ने 1 ओवर 3 बॉल में 25 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया ।
वाईएमसीए ने 104 रनों से जीता मैच
दूसरी पाली का अग्रसेन इंटर कॉलेज और कैंट हाई स्कूल के बीच हुआ। अग्रसेन इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका कैंट हाई स्कूल की टीम को दिया । कैंट हाई स्कूल की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए । अग्रसेन इंटर कॉलेज के ओमप्रकाश ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 बॉल पर 3 विकेट लिए । जवाब में बैटिंग के लिए उतरे अग्रसेन इंटर कॉलेज के धुरंधरों ने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया। 31 दिसम्बर से अब तक की विजेता टीमों के बीच मुकाबला होगा ।