स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए माघमेले में विशेष अभियान शुरू

प्रयागराज । सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों विशेषकर स्वच्छता की जानकारी देने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो ;थ्ण्व्ण्ठद्ध का माघमेले में सघन प्रचार अभियान शुरू किया गया है। स्वच्छता प्रचार अभियान के संचालन के लिए विभाग की ओर से बाघम्बरी रोड, परेड ग्राउण्ड, सेक्टर-02 (निकट परेड थाना) में एक जागरूकता शिविर स्थापित किया गया है।

सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया है कि माघमेले में विभाग द्वारा 10 जनवरी, 2020 से 09 फरवरी, 2020 तक शिविर स्थापित किया गया है जिसमें जनमानस को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 22 जनवरी से 28 जनवरी तक विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जिसमें 23 फरवरी को मेला क्षेत्र में विभाग द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभ और स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक किया जायेगा।
अभियान के बारे में श्री रिज़वी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए रिकार्डि संदेश, प्रचार साहित्य और सोशल मीडिया की सहायता लेकर व्यपक स्तर पर लोगों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में दूरदर्शन लखनऊ तथा इलाहाबाद एवं आकाशवाणी लखनऊ और इलाहाबाद द्वारा विशेष रूप से समाचारों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा।
श्री रिज़वी ने यह भी बताया कि 28 जनवरी तक प्रतिदिन 11.00 बजे से मेले में स्थित विभाग के शिविर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें स्वच्छता पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी के साथ-साथ नारा लेखन, निबन्ध, भाषण, वाद विवाद, चित्रकला तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित जादूगर योगेन्द्र कुमार एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा तथा प्रतिदिन शाम को लोकप्रिय व संदेशमूलक फिल्मों तथा डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों के प्रदर्शन किये जायेंगे। सहायक निदेशक ने बताया कि समाज में सक्रिय जन शिक्षण संस्थान, भारत स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण संस्थान, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, सुलभ इण्टरनेशनल, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मंजुल महिला कल्याण समिति तथा विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ भी मिलकर शिविर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment