जौनपुर। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान को लेकर गम्भीर हैं, वहीं इन्हीं नुमाइंदे आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर के हरखपुर मोहल्ले का प्रकाश में आया है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सप्ताह में 1 दिन नालियों व सड़कों की सफाई होती है। नालियों व कचरे को जहां-तहां निकाल दिया जाता है जिसका उठान भगवान भरोसे रहता है। जब सफाई कर्मचारी का मन करता है तब वह उठाता है। इसकी शिकायत नगर पालिका के इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र को व्हाट्स एप के जरिये की गयी लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं उनके मोबाइल पर फोन किया तो स्विच आफ मिला। ऐसे में क्या उम्मीद किया जाय? ऐसे अधिकारियों से जो खुद एक गैरजिम्मेदार हैं, मोहल्ले की समस्या को वीडियो व फोटो द्वारा जानकारी के देने के बाद भी गम्भीर नहीं हो रहे हैं। ऐसे में लगता है कि प्रधानमंत्री व नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से इनका कोई लेना-देना नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...