स्मृति मंधाना का धमाका, वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया दूसरा शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मुकाबाला खेल रही है। इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी सेंचुरी पुरी कर ली है। उन्होंने 119 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली। ये वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी दूसरी शतकीय पारी हैस्मृति की छवि बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की मानी जाती है। एक बार फिर जब भारतीय टीम को अपने टाप आर्डर से रन की जरुरत थी तो संकटमोटक के रूप में सामने आई स्मृति मंधाना। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला शांत जरूर था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जब भारत 261 रनों का पीछा कर रही थी तो मंधाना केवल 6 रन बनाकर आउट हो गई थी। उस मैच को न्यूजीलैंड ने 62 रन से जीता था।

Related posts

Leave a Comment