प्रयागराज । महालेखाकार(लेखापरीक्षा-प्रथम), उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के सरस्वती सभागार में “73वें और 74वें संविधान संशोधन के बाद, स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाए जाने हेतु अधिक अधिकार और जिम्मेदारी जिससे वे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित कर सकें जिसके लिए आवश्यक कार्यों का हस्तांतरण सही तरीके से हो, और यह सुनिश्चित किया जाए कि यह प्रक्रिया पारदर्शी, सही तरीके से और पूरी जिम्मेदारी के साथ की जा रही है” विषय के साथ साथ “पंचायती निकायों एवं स्थानीय शहरी निकायों में सडको एवं नाली निर्माण में निर्धारित मानको के अनुरूप होने की लेखापरीक्षा” विषय पर व्याखान क्रमशः इस कार्यालय के वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव एवं सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी जी एम सिद्दकी द्वारा दिया गया गया । इस दौरान वरिष्ठ उप महालेखाकार के पद पर आसीन धनलक्ष्मी चौरसिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही एवं निदेशक, पंचायती राज के अधिकारी, निदेशक युएलबी के अधिकारी गण , निदेशक कोपरेटिव सोसाईटी एवं पंचायती लेखा परीक्षा विभाग के अधिकारी गण तथा निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाए : संतोष श्रीवास्तव
