स्टेशन मास्टर कि सजगता से बची संभावित घटना

भारतीय रेलवे में उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल अति व्यस्ततम मंडलों में से एक है जिसमें गाड़ियों का संचालन अपने आप में चुनौती भरा है संरक्षा की दृष्टि से रेल संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों को  अपनी ड्यूटी के दौरान बहुत बारीक और पैनी नजर रखनी पड़ती है |

   इसी क्रम में दिनांक 20.02.2022 को  श्री अमित कुमार यादव, स्टेशन मास्टर/झिंगुरा,16-24 बजे की पाली में ड्यूटी पर कार्यरत थे|जब मालगाड़ी गाड़ी संख्या BSCW से आल राइट सिगनल का आदान प्रदान कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने ब्रेकवान से 09वें वैगन में असामान्य आवाज सुनी,उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी तथा नियंत्रण कक्ष के आदेश पर  गाड़ी को मिर्जापुर लाइन नं. 04 में रोका गया।  गाड़ी को पूरी तरह चेक किया गया ,जिस दौरान  गाड़ी  में  फ्लैट टायर मिला|जिसके कारण मालगाड़ी से आवाज आ रही थी| तत्काल उस वैगन को मिर्जापुर में अलग कर दिया गया | स्टेशन मास्टर श्री अमित कुमार यादव जी कि समझदारी से और त्वरित कार्यवाही से एक संभावित घटना को रोका जा गया |

Related posts

Leave a Comment