प्रयागराज। स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के महानिदेशक विजय किरन आनन्द 19 नवम्बर को प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक करेंगे।
महानिदेशक विजय किरन आनन्द के मुताबिक 19 नवम्बर को सुबह 9 बजे से निरीक्षण किया जायेगा। जिसके अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण होगा। इसके उपरान्त 3 से 4 बजे तक सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद् का भ्रमण एवं 4 से 5 बजे तक शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे।