सौहार्दपूर्ण त्यौहार होली मे पापड़,गुजिया सबको-मिलकर खाना है-सरदार पतविन्दर सिंह

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ जन-जागरूकता अभियान से नौजवानों एवं मातृशक्ति ने संकल्प लिया है कि हम लोग कंडे की होलिका जलाएंगे पेड़ को नहीं काटेंगे। केमिकल से युक्त रंगों का और पानी वाले गुब्बारे का उपयोग नहीं करेंगे। सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाते हुए मिलजुल कर पापड़,चिप्स,गुजिया खाना है। हर्बल सामग्री का उपयोग करना है। नशीले पदार्थों,भांग,शराब का सेवन नहीं करना है lहोली त्यौहार प्रेम के रंग में रंगने का त्यौहार है हमें सबको प्रेम के रंग में रंगते हुए आपस में गले मिलकर होली उत्सव मनाना है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण उपजे संकट से निपटने के लिए युवाओं को घरों में पौधे लगाकर बृक्ष बनने तक देखभाल करनी होगी वृक्षों को बचाने के लिए संगठित रूप से कार्य करें गाय और गंगा को भी संरक्षित करना है पृथ्वी और मानव को बचाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी उठानी होगी प्रत्येक प्राणी को परिवार,घर में खाए जाने वाले फलों के बीज से पौधा तैयार कर उसकी सेवा करें और विकसित होने पर उसे गमले से निकालकर मैदान में लगा देl
जन जागरूकता में लालबाब,सौरभ,रामाश्रय,बबलू विश्वकर्मा, गोरेलाल,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,तूफानी,
सत्यनारायण,सरदार पतविन्दर सिंह आदि स्वयंसेवक,देशभक्त रहेl

Related posts

Leave a Comment