टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। भारत ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90 हजार दर्शकों के सामने यह मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों का यह पहला मैच था। भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान को 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। बाबर के शून्य पर आउट होने के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। अर्शदीप ने फिर मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली को आउट किया। मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर किए।