सैकड़ों ने ग्रहण किया कांग्रेश आई की सदस्यता

प्रयागराज ! स्थानीय बाजार  में  स्थित पटेल चौराहा पर एक जनसभा के माध्यम से कांग्रेस के जिला महासचिव समर बहादुर पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अपना दल यस के  कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस आई की सदस्यता ग्रहण की । जिनको कांग्रेश आई के जिला महा घी सचिव समर बहादुर पटेल ने सभी को अंग वस्त्र पहनाते हुए स्वागत किया । जिन सहयोगियों को सम्मानित किया गयाl उनमें मोहित शाह, राम सजीवन ,जंग बहादुर पटेल, चक बहादुर पटेल, जोखू लाल पासी, समर बहादुर बी .डी .सी, रामलाल, जेठू लाल हरिजन, मोहित द्विवेदी, बब्बू यादव, छोटे लाल गौतम, सुरेश पटेल ,काली चरण सरोज ,पप्पू पटेल ,राधे राधे (वृंदावन) अशोक पटेल, शेर बहादुर, प्रेमचंद्र पटेल आदि लोग इस सभा में मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment