सेवा दिवस के रूप में मनाया गया व्यापारी नेता का जन्मदिवस

प्रयागराज । प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी का जन्मदिन व्यापारियों के द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अंतर्गत सुबह गऊघाट मलिन बस्ती में गरीब निर्धन बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, उसके उपरांत दोपहर में कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को भोजन का वितरण किया गया । उसके बाद चौक में व्यापारियों के बीच केक काटकर जन्म उत्सव मनाया गया । तदोपरांत रात को महिला इकाई के द्वारा चौक गंगादास मे जन्मदिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम जी केसरवानी,आनद जी टंडन,राजकुमार केसरवानी, रोशनी अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव,शिखा खन्ना,मुसाब खान,सुशील शुक्ला,प्रशांत पांडे,राजीव तिवारी,संजीव मेहरोत्रा,बृजेश चौरसिया,बबलु जारी,के.के गुप्त, उज्जवल टंडन,लाली सरदार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment