सुहाना खान को ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बात करना पड़ा महंगा

शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में वो मीडिया में अक्सर चर्चा बटोरती हैं। इस बीच उन्होंने ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी कि बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। अर्जुन कपूर ने हाल में एक शो होस्ट किया। जहां उन्होंने करीना कपूर, कियारा आडवाणी और सुहाना खान को इनवाइट किया। इस दौरान अर्जुन कपूर ने सुहाना खान से अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर उनकी राय शेयर करने के लिए कही। इवेंट से सुहाना का बयान अब रेडिट पर वायरल हो रहा है और वो लगातार ट्रोल हो रही हैं।दरअसल, सुहाना खान ने बात करते हुए कहा कि उनकी जनरेशन बाहरी दिखावे से ज्यादा सेल्फ एक्सप्रेशन और अपनी अलग पर्सनालिटी को महत्व देती है। सुहाना ने कहा कि वो सेट किए गए अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ट को तोड़ने में विश्वास रखती हैं।रेडिट पर जैसे ही सुहाना खान का ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और स्किन व्हाइटनिंग की याद दिला दी। सुहाना खान के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “उसने अपनी नाक बदली, स्किन को व्हाइट किया और अब लोगों को ज्ञान दे रही है। सच में शाह रुख खान की बेटी है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई पांचवी क्लास की बच्ची जवाब दे रही है।” एक और यूजर ने कहा, “ये लड़की स्किन व्हाइटनिंग कर रही है। ईमानदारी से कहूं तो वो वहां केवल शाह रुख की बेटी होने के कारण है और कोई वजह नहीं है।”सुहाना की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म फेमस ‘आर्चीज’ कॉमिक्स का हिंदी अडेप्टेशन हैं। सुहाना के साथ इस फिल्म से खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अग्स्तय नंदा भी अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment