प्रयागराज । भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी एवं पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में म्योराबाद काली मंदिर नया पुरवा, राजापुर ,चौखंडी कीडगंज, पीली कोठी कीडगंज , शहराराबाग , मोहितसिंमगंज कल्याणी देवी अतरसुइया में जनसभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान, सुरेंद्र चौधरी एवं केपी श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा कविता यादव त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रही हैं और यही कारण है । कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में महानगर के प्रत्येक वार्डो का विकास करना उसकी पहली प्राथमिकता में है और कहा कि सपा बसपा कांग्रेस का विकास का मतलब सिर्फ अपने घर का विकास करना होता है और गुंडागर्दी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना होता है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका साथ सबका विकास की मूल मंत्र के आधार पर बिना किसी भेदभाव के विकास का कार्य किया जाता है । ताकि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और प्रयागराज के विकास के लिए खुशहाली के लिए सुरक्षा और अमन-चैन के लिए 4 मई को होने वाले नगर निगम के चुनाव में कमल का बटन दबाएं और भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी और वार्ड के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, पार्षद प्रत्याशी किरन जायसवाल नई बस्ती,रूद्र सेन जायसवाल, चौखंडी कीडगंज, प्रशांत केसरवानी राजापुर, गिरी शंकर प्रभाकर अतरसुइया एवं विजय वैश्य मोहितशिमगंज ने नगर और वार्ड के वि देशकास के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा
इस अवसर पर , संजय गुप्ता वरुण केसरवानी, श्याम चंद्र हेला,प्रमोद जायसवाल ,विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, बसंत लाल आजाद, प्रमिल केसरवानी, विजय सिंह मनोज मिश्रा ,गौरव गुप्ता ,दिनेश विश्वकर्मा, अजय अग्रहरि, राम सिंह, एवं क्षेत्र के सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।