सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब, बड़ौदा, दिल्ली और असम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस टी 20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से मात देकर पंजाब ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है।
बात करें पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुकाबले की तो आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर छह छक्के जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली। उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाया। वहीं, पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने 23 गेंदों पर 43 रन और नेहाल वढेरा ने 39 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। पंजाब ने पांच विकेट रहते इस मैच को जीत लिया।
मुंबई और बड़ौदा का मुकाबला
मुंबई और बड़ौदा के मुकाबले में मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। मुंबई ने आठ विकेट गंवाकर 148 रन बनाए।
बड़ौदा की ओर से विष्णु सोलंकी ने 30 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली। बड़ौदा ने सात विकेट गंवाकर 149 रन बनाए।
दिल्ली और विदर्भ का मुकाबला
दिल्ली की ओर अनुज रावत 53 गेंदों पर 68, यश ढुल 29 गेंदों पर 43 रन बनाए। दिल्ली ने पहली पारी में 176 रन बनाए। विदर्भ की ओर से शुभम दुबे ने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर विदर्भ महज 137 रन ही बना सकी।
असम और केरल का मुकाबला
असम और केरल के बीच हुए मुकाबले में केरल की ओर से सलमान निजार ने 44 गेंदों पर 57 रन बनाए। केरल की टीम ने छह विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। वहीं, असम की ओर से सुमित घाडीगांवकर 50 गेंदों पर शानदार 75 रन की पारी खेली। असम टीम ने 17.1 ओवर में 162 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।