सुनील गावस्कर बोले- ‘आईपीएल खेलते हैं, तब वर्कलोड मैनेजमेंट कहां जाता है आपका?’

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार के बाद से टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर फटकार लगाई है और सवाल उठाया कि यह वर्कलोड मैनेजमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलते हुए कहां जाता है।गावस्कर ने आजतक पर कहा, ‘बदलाव होंगे, जब आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते, तो बदलाव तो होंगे ही। हमने वह देखा है कि जो न्यूजीलैंड के लिए टीम जा रही है, उसमें बदलाव हुए हैं। ये जो वर्कलोड-वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें चलती हैं, कीर्ति और मदन ने सही कहा कि वह सिर्फ भारत के लिए खेलने के नाम पर होता है।’उन्होंने आगे कहा, ‘आप आईपीएल खेलते हैं, पूरी सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रैवलिंग करते हैं, सिर्फ पिछला आईपीएल चार मैदानों पर हुआ, बाकी में तो आपको यहां से वहां जाना होता है। वहां आपको थकान नहीं होती? वहां आपको वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, तो वर्कलोड होता है। वह भी तब जब आप नॉन ग्लैमरस देशों के दौरों पर जाते हैं। तब आपका वर्कलोड बनता है?’

Related posts

Leave a Comment