सी0एम0एस0 छात्रों का ‘पारिवारिक एकता मार्च’ आज

लखनऊ, 12 फरवरी।  सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र कल, 13 फरवरी, वृहस्पतिवार को एक विशाल ‘पारिवारिक एकता मार्च’ निकाल कर किशोर, युवा वर्ग तथा सभी नागरिकों को ‘वैलेन्टाईन डे’ के दुष्प्रभावों से बचने हेतु जागýक करेंगे। सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च ‘वैलेन्टाईन डे’ (14 फरवरी) के एक दिन पूर्व, कल 13 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे सी.एम.एस. स्टेशन रोड से आरम्भ होकर प्रातः 11.00 बजे जी.पी.ओ. पार्क, हजरतगंज पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा। वहाँ पर सी.एम.एस. के छात्र पूज्य महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, सम्पादक, शिक्षाविद्, पत्रकार इत्यादि उपस्थित रहेंगे तथा अपने विचारों से जनमानस को जागýक करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को हमेशा से सामाजिक सरोकारों के प्रति जागýक करता रहा है और यह विशाल मार्च उसी की एक कड़ी है, जिसके माध्यम से छात्र लोगों को संत वैलेन्टाईन के शहीदी दिवस को ‘पारिवारिक एकता’ दिवस के ýप में मनाने की अपील करेंगे। सिटी मोन्टेसरी स्कूल का मानना है कि ‘वैलेन्टाईन डे’ की मूल एवं पवित्र भावना को भुला दिया गया है जिससे कि यह पवित्र दिवस विकृत ýप लेता जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment