सीरिया में बागियों के कब्जे वाले शहर पर हमला, 30 लोगों की मौत

मारत अल नुमान। सीरिया के उत्तर पश्चिमी हिस्से में बागियों के कब्जे वाले एक शहर के बाजार पर सोमवार को सरकारी बलों द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 13 आम लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन आधारित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मारत अल-नुमान बाजार पर हुए हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य जख्मी हुए हैं।मारत अल-नुमान इदलिब प्रांत में है जो बागियों का आखिरी गढ़ है। वहीं, कुर्दों के कब्जे वाले अलेप्पो प्रांत में तुर्की की तोपखाना इकाई के हमले में आठ बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इदलिब के अन्य हिस्सों में रूस और सीरिया शासन की बमबारी में भी छह लोग मारे गए।

Related posts

Leave a Comment