सीडीओ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के वार्षिक लक्ष्यों के प्रगति के सम्बन्ध में बैठक

प्रयागराज । मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी जिसमें उपायुक्त (स्वतः रोजगार), बड़ौदा उ0प्र0 बैंक के जिला समन्वयक, अग्रणी जिला प्रबंधक, समस्त जिला मिशन प्रबंधक, सभी विकास खण्ड के ब्लाक मिशन प्रबंधक एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा एक सी0एल0एफ0 एक उत्पाद के अन्तर्गत सभी ब्लाक मिशन प्रबंधकों को उत्पाद तैयार कराते हुए उनकी ब्रान्डिंग एवं मार्केटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही संतृप्तिकरण अभियान के अन्तर्गत पात्र परिवारों को समूह में जोडते हुए उनकी लोकोस/सखी एप पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने एवं 27-28 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाले मेगा सी0सी0एल0 कैम्प में समस्त पात्र समूहों के खाते खुलवाने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि सभी मिशन कर्मी पूर्ण  ईमानदारी एवं लगन से कार्य करें। यदि कोई मिशन कर्मी वित्तीय अनियमितता करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मिशन मुख्यालय को अवगत करा दिया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment