सीएमओ ने सामु0 स्वा० केन्द्र सोरांव के अन्तर्गत 05 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का औचक निरीक्षण किया

प्रयागराज । मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा० नानक सरन द्वारा सामु0 स्वा० केन्द्र सोरांव के अन्तर्गत 05 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर भदरी पर सी०एच०ओ० उपस्थित मिली किन्तु दवाईयां, अन्य उपकरण स्टाक बुक रजिस्टर, स्पुटम रजिस्टर के साथ अन्य रजिस्टर भी व्यवस्थित नहीं पाये गये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हाजीगंज पर सी०एच०ओ० उपस्थित थी तथा इनके सभी कार्य सही पाये गये समस्त रजिस्टर, दवाईयां व अन्य उपकरण व्यवस्थित थे। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर गोहरी पर सी०एच०ओ० उपस्थित थे किन्तु सेन्टर पर गंदगी मिली तथा 15 दिन से पानी की भी सप्लाई बाधित थी। इस क्रम में अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र को निर्देशित किया कि उपरोक्त व्यवस्था तत्काल करायी जाय. इस सेन्टर पर विभिन्न रजिस्टर, दवाईयां एवं अन्य उपकरण व्यवस्थित पाये गये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सहजीपुर पर सी०एच०ओ० उपस्थित थी किन्तु दवाईयां अन्य उपकरण स्टाक बुक रजिस्टर, स्पुटम रजिस्टर के साथ अन्य रजिस्टर भी व्यवस्थित नहीं पाये गये। जिसके कारण सी०एच०ओ० को चेतावनी दी गयी तथा फण्ड के अभाव को प्रधान से मीटिंग कराकर अन्टाइड फण्ड का उपयोग करके सभी व्यवस्था दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पहिला का भी निरीक्षण किया गया। सी०एच०ओ० उपस्थित मिली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अधीक्षक, सामु० स्वा० केन्द्र सोरांव, तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भी उपरोक्त निरीक्षण के समय उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, विजय सिंह को कड़ी चेतावनी देते हुये समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का नियमित पर्यवेक्षण कर समस्त व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।

Related posts

Leave a Comment